Home वायरल Viral Video: मार डाला! बब्बर शेर से बात करने के लिए उसके...

Viral Video: मार डाला! बब्बर शेर से बात करने के लिए उसके बाड़े में घुस गया ये शख्स, देखिए फिर क्या हुआ हाल

Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर लोगों को पागलपंती के भी कई सारे वीडियो सामने आते रहते हैं. वहीं इस बार एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है क्योंकि इसमें एक शख्स खुद को शेरशाह समझकर शेरों को बाड़े में घुस जाता है. शख्स का कहना है कि वह शेर से बात करने के लिए जा रहा है लेकिन उसे ये जरा भी समझ नहीं आ रहा है कि शेर उसकी जान भी ले सकता है.

दरअसल, वीडियो में आप देखें कि शेर और शेरनी के आगे एक शख्स बड़ी शान से खड़ा होता है. तभी शख्स शेर के आगे अपनी जैकेट उतार दिखाता है जिसे शेर झपड़ लेता है. फिर शेर को गुस्सा आ जाता है और वह फिर दूसरी बार में उसके हाथ पर अटैक पर देता है. फिर शख्स तब भी वहां से भागने की वजह बैठ जाता है फिर शेर तीसरी बार उसके पैर पर हमला करता है.

देखिए Viral Video

आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज Idiots Nearly Dying पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 97 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

ये भी पढ़ें: ओ तेरी की! बब्बर शेर ने एक सेंकेड में कर लिया शिकार, वीडियो देख खुला रह जाएगा मुंह