- विज्ञापन -
Home वायरल Viral Video: ओ भाई साहब! एक पहिए की बाइक पर आदमी ने...

Viral Video: ओ भाई साहब! एक पहिए की बाइक पर आदमी ने दिखाया स्टंट, बाद में हुआ कुछ ऐसा कि निकल गई हीरोपंती

Bike Viral Video
- विज्ञापन -

Viral Video: रोड पर आपने कई लोगों को बाइक से स्टंट (Bike Stunt Video) करते हुए देखा होगा. कभी कोई तेज रफ्तार से बाइक चलाता हुआ नजर आता है तो कभी कोई बाइक का पहिया उठाते हुए दिख जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक आदमी एक पहिए की बाइक चला रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी रोड पर एक पहिए की बाइक चला रहा है. यही नहीं आदमी इस पर कभी खड़ा होता है तो कभी बैठ जाता है और अलग-अलग स्टंट दिखाता है. लोग दो पहिए की बाइक पर स्टंट नहीं कर पाते लेकिन यह आदमी एक पहिए की बाइक पर ऐसे स्टंट कर रहा है. लेकिन अचानक से इस आदमी का बैलेंस बिगड़ता है और यह आदमी बाइक के साथ रोड पर गिर जाता है.

देखिए Viral Video

आदमी बाइक पर उछलकर जैसे ही बैठता है उसकी बाइक डिसबैलेंस हो जाती है और वह बाइक को लेकर रोड पर गिर जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो को आप ट्विटर पेज Narendra Singh पर देख सकते हैं. वीडियो देखने के बाद लोग इस पर अलग अलग अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. कोई बोलना है निकल गई हीरोपंती तो कोई बोल रहा है भाई क्यों करते हो यह सब.

ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’

- विज्ञापन -