{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Viral Video: बंदर ने WWE वाले स्टाइल में शख्स पर किया प्रहार, वीडियो देख लोग बोेले-'ये तो धोबी पछाड़ मार रहा'

 

Viral Video: जानवरों में कुत्ते और बंदर बड़े ही शरारती माने जाते हैं, क्योंकि ये इंसानों पर हमला करने में बिल्कुुल भी चूकते नहीं हैं. वहीं आजकल बंदर (Moneky Viral Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें बंदर एक बंदे को WWE वाले स्टाइल में ऐसी जोर की पटखनी मारता है जिससे कारण वह जमीन पर तेजी के साथ धड़ाम कर के गिर पड़ता है.

सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें एक शख्स बंदर को भगाने की कोशिश कर रहा होता है तभी बंदर उस पर ताकत के साथ कूद जाता है जिससे ये शख्स एकदम जमीन पर गिर पड़ता है. हालांकि फिर ये शख्स दोबारा जब तक उठता है तब तक बंदर वहां से फरार हो जाता है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग हैरान रह जा रहे हैं तो कुछ लोगों की हंसी छूट जा रही है.

देखिए Viral Video

आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर meemlogyandghantaa ने अपने पेज पर शेयर किया है जिसे देखकर लोग हंस पड़ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक दो लाख 31 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ‘ये बंदर तो धोबी पछाड़ रहा है’. विदित हो कि इस पेज पर मजेदार वीडियो शेयर किए गए हैं, जिन्हें पब्लिक काफी पसंद कर रही है.

ये भी पढ़ें: लकड़बग्घे पर कहर बनकर टूट पड़ा बब्बर शेर, देखिए अंत में कैसे पलट गई बाजी