Viral Video: जानवरों में शेर और पक्षियों में चील को सबसे शातिर माना जाता है, क्योंकि ये दोनों ही शिकार करने में सबसे आगे होते हैं. वहीं चील (Eagle Attack Video) का एक वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि एक चील आसमान से ही अपने शिकार की तलाश कर लेती है. इतना ही नहीं चील सीधे समुद्र प्रवेश कर के बड़ी मछली को अफने पंजों में दबार उठा ले जाती है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज wildlifeanimall पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
ये भी पढ़ें: दईया रे! बब्बर शेर ने शेरनी को बुरी तरह से खदेड़ डाला, वीडियो देख लोग बोले-‘यही है असली बॉस’