Home वायरल Viral Video: Harley Davidson से दूध बेच रहा ये लड़का, वीडियो देख...

Viral Video: Harley Davidson से दूध बेच रहा ये लड़का, वीडियो देख यूजर बोले-‘कोई ब्याज पर छोड़ गया होगा’

Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर आएदिन वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो कि बड़े ही मजेदार होते है जबकि कई सारे वीडियो ऐसे होते हैं जो कि हर किसी को हैरान रह देते हैं. वहीं इन दिनों दूध बेचने वाले का एक वीडियो जमकर सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि वह महंगी बाइक हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) से घर-घर जाकर दूध की सप्लाई कर रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जा रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर amit_bhadana_3000 ने इस वीडियो को शेयर कर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि शख्स सर्दी के कारण हुडी पहने हुए हार्ले डेविडसन की बाइक पर दूध वाले डिब्बे को लेकर दूध बांटने के लिए घर से जा रहा होता है. इस शख्स की पीछे वाली नंबर प्लेट पर साफ तौर पर गुर्जर लिखा हुआ दिख रहा है. इससे पता चलता है कि ये शख्स गुर्जर है.

देखिए Viral Video

बता दें कि जिस बाइक ये लड़का दूध की सप्लाई कर रहा है उसकी कीमत 5 लाख से अधिक की है. साथ ही इस बाइक का एवरेज भी 10 से 15 के आसपास का होगा. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये वीडियो कहां का है और क्यों इस बाइक से ये बिजनेस कर रहा है.

ये भी पढ़ें: समंदर से निकल डॉल्फिन ने छुआ इंद्रधनुष, अद्भुत वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश