Viral Video: बच्चों को पटाखों से इसलिए दूर रहने के लिए कहा जाता है क्योंकि पटाखे बहुत ही खतरनाक होते हैं. बीवी पटाखों के साथ खेल नहीं करना चाहिए और एक सेफ्टी के हिसाब से ही न जलाना चाहिए. आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक महिला के ऊपर एक पटाखा आ कर गिरता है और फट जाता है. उसके बाद क्या हुआ चली आपको भी दिखाते हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई सारे लोग आतिशबाजी का आनंद ले रहे हैं और अचानक से एक पटाखा हवा में उड़ता हुआ आता है और एक महिला के ऊपर आकर फट जाता है. वहां खड़े लोग इधर-उधर भाग में लगते हैं और महिला वहीं पर जलकर तड़पती रहती है. इस वीडियो को देखने के बाद आपकी भी सांसे थम जाएंगी.
देखिए Viral Video
Elisangela Tinem, 38, a Brazilian mum of 2 boys died when a firework got stuck in her clothes and exploded on New Year's Day. pic.twitter.com/WI7SraruEQ
— OnlinePikin (@Online_Pikin) January 3, 2023
इस वीडियो को आप टि्वटर पेज OnlinePikin पर देख सकते हैं. यह वीडियो ब्राजील का है. वीडियो को देखने के बाद आप भी अपनी आंखें बंद कर लेंगे क्योंकि अचानक से पटाखा औरत के ऊपर गिरते ही फट जाता है और धमाका इतना बड़ा होता है कि वह कुछ नजर ही नहीं आता. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला इसके बाद नहीं बची होगी.
ये भी पढ़ें: हाथी की स्मार्टनेस पर फिदा हुई इंटरनेट की जनता, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ