Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारे एक्सीडेंटल वीडियो (Escalator Viral Video) सामने आते हैं जिन्हें देखकर आप के भी रोंगटे खड़े हो जाते होंगे. कभी किसी रोड एक्सीडेंट का वीडियो सामने आ जाता है तो प्लेन या हेलीकॉप्टर के एक्सीडेंट का वीडियो सामने आ जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक आदमी जैसे ही एक्सेलेटर पर चढ़ता है वैसे ही वह उसके अंदर समा जाता है. आगे क्या हुआ देखें वीडियो में.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मॉल के अंदर लोग एक्सेलेटर पर जा रहे हैं और किसी को होने वाले एक्सीडेंट का कोई अंदाजा नहीं है. अचानक जब एक आदमी एक्सेलेटर पर पैर रखता है वैसे ही वह पूरा का पूरा एक्सेलेटर के अंदर समा जाता है. बाकी के लोग जो आगे खड़े होते हैं वह भी गिर जाते हैं लेकिन यह आदमी तो पूरा का पूरा एक्सेलेटर के अंदर घुस जाता है.
देखिए Viral Video
Escalator failure in Turkey pic.twitter.com/KY2fHVGLsB
— Oddly Terrifying Things (@0ddIyterrifying) January 8, 2023
यह वीडियो देखने के बाद आप के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो को आप ट्विटर पेज Oddly Terrifying Things पर देख सकते हैं. वीडियो की शुरुआत में आपको देखने में लगेगा कि सब कुछ साधारण है लेकिन देखते ही देखते इस आदमी के पैरों तले सीढ़ियां खिसक जाती हैं और यह एक्सेलेटर के अंदर पूरा का पूरा समाज आता है.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’