Viral Video: हे राम! शेरनी ने नुकीले दातों से दबोच ली भैंस की गर्दन, फिर जो हुआ देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

Sher Viral Video

Viral Video: जंगल में शेर और शेरनी रोजाना ही किसी न किसी शिकार की तलाश में घूमते रहते हैं. फिर जब और जैसे ही उन्हें कोई जानवर दिख समझ उनके दिन के भोजन की व्यवस्था हो गई. वहीं इस बार एक भैंस (Buffalo Viral Video) के पीछे शेरनी हाथ धोकर पड़ जाती है. इतना ही नहीं शेरनी भैंस के पीछे से वार करती है जिसके कारण भैंस की भड़भड़ा जाती है.

वीडियो में आप देखें कि शेरनी पहने पीछे से हमला करती है जिससे भैंस खुद को छुड़ा लेती है फिर शेरनी उसकी गर्दन अपने नुकीले दातों से दबोच लेती है, जिसको लेकर भैंस की काफी मेहनत करती है उससे खुद को छुड़ाने के लिए लेकिन उसकी जबरदस्त पकड़ के आगे भैंस की एक भी न चलती है.

देखें Viral Video

आपको बता दें कि इस वीडियो को फेसबुक के पेज HairStyle Trick पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

ये भी पढ़ें: दईया रे! बब्बर शेर ने शेरनी को बुरी तरह से खदेड़ डाला, वीडियो देख लोग बोले-‘यही है असली बॉस’

Exit mobile version