- विज्ञापन -
Home वायरल Viral Video: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा...

Viral Video: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’

Viral Video
- विज्ञापन -

Viral Video: बब्बर शेर और शेरनी (Lion Viral Video) का नाम सुनते ही लोगों की हवा टाइट हो जाती है, यानि कि अगर शख्स दूर से भी इन्हें देऱ लें तो वह बिना रुके हुए भागना चला जाता है और मुड़कर भी नहीं देखता है लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सुर्खियों में आया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं, क्योंकि इसमें एक शख्स शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखें कि एक शख्स खुले ग्राउंड में दो शेरनी और एक बब्बर शेर के साथ मस्त अंदाज में गेम खेल रहा है वो भी बिना किसी डर के. इस दौरान ही शेर और शेरनी भी मुंह से फुटबॉल को खींचकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस शख्स को अपनी जरा भी चिंता नहीं है और वह बिंदास होकर शेरनी के साथ घूम रहा है.

देखिए Viral Video

आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज feline.unity पर शेयर किया गया है जिसे देखकर लोग हैरान रह जा रहे हैं. इस वीडियो को अब तक एक लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिख है कि ‘अविश्वसनीय है ये तो’. गौरतलब है इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिन्हें लोग बड़े ही मजेदार तरीके से देखते हैं.

ये भी पढ़ें: शेर और शेरनियों में हुई भयंकर लड़ाई का भैंस ने उठाया फायदा! लोग बोले-‘ये लकी है बहुत’

- विज्ञापन -