Viral Video: नदी में कई सारे जीव रहते हैं और अक्सर जब लोग नदी किनारे पहुंचते हैं तो उन्हें यह जीव दिखाई दे जाते हैं. नदी में कई तरीके की मछलियां और सांप घूमते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक आदमी ने नदी के बीचो-बीच विशालकाय एनाकोंडा (Anaconda Viral Video) को ही पकड़ लिया है. इस एनाकोंडा का साइज देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी नाव पर बैठा हुआ है और इसने एक विशालकाय एनाकोंडा की पूंछ पकड़ी हुई है. एनाकोंडा झटपट आता है और आदमी के हाथ से उसकी पूंछ छूट जाती है. एनाकोंडा इतना बड़ा है कि आदमी की पकड़ में नहीं आ रहा. इस एनाकोंडा का साइज आदमी की नाव से भी बड़ा है.
देखिए Viral Video
Fishermen finds huge anaconda. pic.twitter.com/cBkTwotyXD
— Fascinating Footage (@FascinateFlix) January 12, 2023
इस वीडियो को आप टि्वटर पेज Fascinating Footage पर देख सकते हैं. वीडियो को देखने के बाद आप की भी आंखें खुली रह जाएंगी. इस सांप का साइज इतना बड़ा है कि यह इस आदमी को आराम से निकल सकता है. एनाकोंडा दुनिया के सबसे बड़े सांपों में से एक माना जाता है और इसकी लंबाई 30 मीटर तक हो सकती है.
ये भी पढ़ें: बाज ने दिखाई अपनी बादशाही, पंजे में दबा ली जहरीले सांप की गर्दन, देखिए फिर क्या हुआ