{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Viral Video: पहली मंजिल पर फंसे डॉगी को लोगों ने ऐसे जुगाड़ से निकाला बाहर, देखिए वीडियो

 

Viral Video: मुसीबत में फंसे पालतू डॉगी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान रह जा रहे हैं, क्योंकि इसमें डॉगी (Dog Viral Video) पहली मंजिल पर जाकर फंस जाता है जिसे बचाने के लिए कॉलोनी वाले एकत्र हो जाते हैं. इतना ही नहीं जब नीचे चादर लगाकर वह डॉगी को बचा रहे होते हैं, तो वह ऊंचाई से कूदने के लिए तैयार ही नहीं होता है. फिर लोग एक दूसरी जुगाड़ निकलाते हैं जिससे उसकी जान बच पाती है.

सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें क़ॉलोनी में रहने वाला एक पालतू डॉगी पहली मंजिल पर जाकर फंस जाता है तभी आसपास के लोग उसे बचाने के लिए एक बड़ी सी चादर लेकर आ जाते हैं, लेकिन कुत्ता नीचे कूदने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है और वह बीच में ही फंस जाता है. फिर आखिर में दो लड़के पास वाले घर की खिड़की से लकड़ी का पतला लगाकर डॉ़गी को बचाते हैं.

देखिए Viral Video

https://twitter.com/ValaAfshar/status/1590352712314462210

आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज Vala Afshar पर शेयर किया गया है जिसे देखकर लोग हैरान रह जा रहे हैं. वहीं इस वीडियो को अब तक 2.2 मिलियम से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘इसे कहते हैं मानवता’. इसके अलावा कई सारे लोगों ने भी कमेंट्स किए हैं.

ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’