Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जिन्हें देखकर वाकई यकीन नहीं होता है। सोशल मीडिया पर आजकल एक ऐसा ही 13 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस के वाहन उठाने वाली गाड़ी ने एक स्कूटी को क्रेन की मदद से हवा में लटका रखा है। हैरान करने वाली बात यह है कि उस स्कूटी पर कथित तौर पर उसका मालिक बैठा हुआ है।वीडियो में देखा जा सकता है कि अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो शख्स नीचे भी गिर सकता था। इससे उसको गंभीर चोट भी लग सकती थी।
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में एक शख़्स अपनी स्कूटी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है, जो कि एक क्रेन की मदद से हवा में लटके हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो महाराष्ट्र के नागपुर का है। इस वीडियो में ट्रैफिक पुलिस के वाहन उठाने वाली गाड़ी ने एक सफेद रंग की स्कूटी को क्रेन की मदद से हवा में लटका रखा है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि उस स्कूटी पर कथित तौर पर उसका मालिक बैठा हुआ नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर छाया VIRAL VIDEO
आपको बता दें कि यह वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है। यह वीडियो काफी हैरान करने वाला है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 22 जुलाई का है, जब एक शख़्स ने नो-पार्किंग ज़ोन में अपनी स्कूटी पार्क कर दी थी, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई की, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: क्या आपने देखा है कभी ऐसे बहते हुए लावा? आंखें गढ़ाकर देखने को मजबूर हो जाएंगे वीडियो