Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो कि लोगों के दिलों को छू जाते हैं. वहीं आजकल भैंस का एक वीडियो इंटरनेट पर अपना जलवा बिखेर रहा है क्योंकि इसमें वह अपने तबेले में भांगड़ा करती हुआ नजर आ रही है, जिसे देख लोगों की हंसी छूट जा रही है.
वीडियो में आप देखें कि भैंस अपने तबेले में नाश्ता कर रही होती हैं. इस दौरान ही एक महिला खुद नाचने लग जाती है और फिर वह भैंस से कहती है कि नाच. इसके बाद भैंस का डांस भी बाहर आने लग जाता है. और वह जोरदार भांगड़ा करने लग जाती है, जिसे देखकर लोगों के चेहरों पर अपने आप स्माइल आ जाती है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर पर videonation.teb ने शेयर किया है जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट जा रही है. वहीं वीडियो को अब तक 2,400 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ‘वाह बहुत खूब’.
ये भी पढ़ें: बियर की कैन लेकर बच्चों को पढ़ा रहा ये टल्ली टीचर, वीडियो देख भड़की इंटरनेट की जनता