Viral Video: आपने सड़क पर कई सारे ऑटो (Auto Rikshaw Video) को चलता हुआ देखा होगा लेकिन आपको उन्हें देखकर कभी हैरानी नहीं हुई होगी क्योंकि वह तो सीधे चलते हैं. आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहा है जिसमें एक ऑटोवाला तेज रफ्तार से उल्टा ऑटो भगा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे कि आदमी इतनी तेज रफ्तार से उल्टा ऑटो कैसे भगा ले रहा है.
दरअसल वायरल हो रहा है यह वीडियो महाराष्ट्र के सांगली का है. यहां एक ऐसी रेस का आयोजन किया गया जहां रिवर्स ऑटो चलाने की प्रतियोगिता रखी गई. इस रेस में अकादमी तेज रफ्तार से उल्टा ऑटो भगाता है. इस रेस को देखने के लिए वहां पर काफी सारी भीड़ जुटी हुई है. देखते ही देखते आदमी को ऑटो पलट जाता है और लोग उसे उठाने के लिए भागते हैं.
देखिए Viral Video
#WATCH | Maharashtra: A reverse auto rickshaw driving competition was organised at Haripur village, Sangli on the occasion of Sangameshwar Yatra today. pic.twitter.com/dlkMdompnz
— ANI (@ANI) January 24, 2023
इस वीडियो को आप ANI के ट्विटर पेज पर देख सकते हैं. इस वीडियो पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक आदमी ने बोला ‘ऑटो में रिवर्स गियर भी होता है पहले कभी नहीं देखा’ एक यूज़र ने बोला कि ‘इसीलिए औरतें ज्यादा दिन तक जीती हैं’.सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’