{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Viral Video: तोते ने अपनी गर्लफ्रेंड को पहले किया 'kiss', फिर बोला-'आई लव यू', देखिए दोनों की लव स्टोरी

 

Viral Video: पक्षियों में तोता सबसे सुंदर और क्यूट माना जाता है. वहीं आजकल तोते (Parrot Viral Video) का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर बवाल मचा रहा है क्योंकि वह अपनी गर्लफ्रेंड को पहले को शब्दों से ही प्रपोज कर देती है फिर उसे किस कर लेता है.

बात यहीं तक नहीं रुकती हैं फिर तोता अपनी गर्लफ्रेंड को 'आई लव यू' भी बोलता है जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. इस दौरान अपनी तोती को बेबी गर्ल भी बोलता है.

देखें Viral Video

आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज unilad पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों के बाद प्यार लुटा रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 40 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘इसने मेरा दिन बना दिया’.

ये भी पढ़ें: दादा रे दादा! एक दूसरे पर कहर बनकर टूट पड़े दो जिराफ, देखिए गर्दन को कैसे बनाया हथियार