comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeवायरलViral Video: हो भाई साहब! यह शख्स दिखता है हूबहू अजय देवगन की तरह, देख कर आप भी खा जाएंगे धोखा

Viral Video: हो भाई साहब! यह शख्स दिखता है हूबहू अजय देवगन की तरह, देख कर आप भी खा जाएंगे धोखा

Published Date:

Viral Video: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की एक्टिंग के आप सभी दीवाने होंगे. और अजय देवगन जैसा एक्टर आज तक बॉलीवुड में नहीं आया है लेकिन क्या आपको पता है कि एक लड़का है जो अजय देवगन की तरह हूबहू लगता है? जी हां आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक लड़का हूबहू अजय देवगन के जैसा दिखाई दे रहा है इस वीडियो को देखने के बाद आप भी एक पल को हैरान रह जाएंगे.

स्पाइरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैलाश चौहान नाम के इस लड़के ने अजय देवगन का 90 के दशक का लुक पूरी तरह कॉपी किया है. इस लड़के की स्माइल और लुक एकदम अजय देवगन की तरह लग रहा है और सोशल मीडिया पर इस लड़के का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद आप भी कुछ देर के लिए सरप्राइस हो जाएंगे.

देखिए Viral Video

इस वीडियो को आप Kailash Chouhan इंस्टाग्राम पेज पर देख सकते हैं. कैलाश चौहान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कोई कह रहा है ‘भाई आप तो एकदम सेम टू सेम लग रहे हो’ तो कोई बोल रहा है ‘सस्ता अजय देवगन’. एक शक्स ने लिखा की ‘अजय देवगन 2.0’.

ये भी पढ़ें: बंदा कर रहा था रिपोर्टिंग तभी हाथी ने कर दी ऐसी चकल्लस, वीडियो देख पक्का छूट जाएगी हंसी

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...