WTC Final 2021 में टीम इंडिाया का प्रदर्शन  

By Ashik kumar 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 -11 जून को होगा WTC का फाइनल. उससे पहले आप जानें कैसा रहा था 2021 के WTC फाइनल में भारत का रिकॉर्ड.  

18-23 जून 2021 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच  साउथैम्पटन के एजिस बाउल खेला गया था WTC का फाइनल.  

इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन थे.  

इस फाइलन मैच की पहली पारी में विराट कोहली के 44 और अजिंक्य रहाणे के 49 रनों के चलते 217 रन बनाए थे.  

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में डेवॉन कॉन्वे के 54 और केन विलियमसन के 49 रनों के चलते 249 रन बना लिए और भारत पर 32 रनों की बढ़त हासिल कर ली.   

भारत दूसरी पारी में ऋषभ पंत के 41 और रोहित शर्मा के 30 रनों की बदौलत सिर्फ 170 रन ही बना पाए.    

भारत से जीत के लिए मिले 139 रनों को न्यूजीलैंड ने केव विलियमस के नाबाद 52 और रोस टेलर के नाबाद 49 रनों की बदौलत हासिक कर लिया.  

इसके साथ ही ये फाइनल मैच भारत 8 विकेट से हरा गया और न्यूजीलैंज विश्व टेस्ट चैंपियन बनी. 

इस मैच में भारत के पहली पारी में 4 विकेट मोहम्मद शमी ने लीं और रविंचंद्रन अश्विन ने पहली और दूसरी पारी में मिलकर 4 विकेट चटकाईं. 

Sport से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें...  

HINDI.THEVOCALNEWS.COM