दिल्ली में जरूर देखें ये 10 जगहें

Places to visit in Delhi: दिल्ली की इन 10 जगहों पर जाकर जान लेंगे सारा इतिहास

1. दिल्ली में लाल किला बेहत खूबसूरत और आकर्षक है।

2. शहीदों की याद में बन इंडिया गेट भी दिल्ली में घूमने वाली जगह है।

3. कुतुब मीनार दिल्ली की सबसे ऊंची इमारतों में शामिल है।

4. दिल्ली में घूमने के लिए हुमायूं का मकबरा बसे अच्छी जगह है।

5. दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर भी काफी खूबसूरत है।

6. छत्तरपुर मंदिर मंदिर साउथ दिल्ली में बना प्राचीन मंदिर है।

7 दिल्ली में इस्कॉन मंदिर भी है जिसकी काफी मान्यता है।

8 कमल मंदिर यानि लोटस टेंपल भी आपके लिए घूमने की अच्छी जगह है।

9 दिल्ली की जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है।

10 अगर आपके साथ बच्चे हैं तो आप रेल म्यूज़ियम घूमने जा सकते हैं।