गाजर का अचार बनाने की विधि

गाजर का अचार बढ़ा देता है खाने का स्वाद

गाजर लें और उसे पानी से धोकर उनका छिलका उतार लें

इसके बाद गाजर के पतले और लंबे टुकड़े काट लें

गाजर को एक बड़े कटोरे में डाल दें

हल्दी और स्वादानुसार नमक डालें

कुछ देर तक इन्हें अच्छी तरह से मिलाएं

कड़ाही में राई, जीरा, मेथी दाना और सौंफ डालें

धीमी आंच पर ड्राई रोस्ट करें

सभी मसालों को लगभग 1 मिनट तक भूनें

मसालों को मिक्सी जार में डालकर दरदरा पीस लें

कड़ाही में सरसों का तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें

इसके बाद अचार को एक कांच की बरनी में डाल दें

अचार को तेल के साथ अच्छे से मिक्स कर दें

इस तरह अचार बनकर तैयार