यह एक्टर्स छोटी हीरोइन के संग कर चुके हैं रोमांस
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की हाल ही में 'टीकू वेड्स शेरू' फिल्म आई थी.
दोनों के बीच 28 साल का फर्क है और फिल्म में दोनों ने एक दूसरे को किस किया था.
'दयावान' फिल्म में विनोद खन्ना ने माधुरी दीक्षित के साथ रोमांस किया था.
एक्टर धर्मेंद्र ने 28 साल छोटी श्रीदेवी के साथ 'नाकाबंदी' फिल्म में रोमांस किया था.
एक्टर जितेंद्र 21 साल छोटी श्रीदेवी के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.
अमिताभ बच्चन 21 साल छोटी श्रीदेवी के साथ 'खुदा गवाह' में दिखाई दिए थे.
फिल्म 'निशब्द' में अमिताभ बच्चन 44 साल छोटी जिया के साथ नजर आए थे.
अमिताभ बच्चन 30 साल छोटी तब्बू के साथ 'चीनी कम' में दिखाई दिए थे.
फिल्म 'दबंग' में सलमान खान 20 साल छोटी सोनाक्षी के साथ रोमांस करते दिखाई दिए थे.
एंटरटेनमेंट से जुड़ी चटपटी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...