Adipurush की 10 बड़ी गलतियां
सीता मां का गेरुआ की जगह अलग-अलग रंगों का पहनावा.
रावण के दस सिरों को बेतरतीब ढंग से ऊपर-नीचे करके दिखाया गया है.
मेघनाथ के किरदार में इंद्रजीत बने 'टैटू ब्वॉय'.
फिल्म में कई विवादित टपोरी डायलॉग हैं.
रावण का विमान कहीं से पुष्पक विमान जैसा नहीं दिखता.
सोने की लंका की जगह काली लंका दिखाई गई है.
भगवान हनुमान का किरदार मां सीता का ढंग से अभिवादन नहीं करता.
मेघनाथ को मायावी सीता का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है.
एक सीन में जानकी हनुमान जी को चूड़ामणि की जगह चूड़ी देती हैं.
एंटरटेनमेंट से जुड़ी चटपटी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...