Adipurush के इन सींस को किया गया कॉपी
आदिपुरुष को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं.
लोगों ने इस फिल्म को लेकर काफी विरोध किया.
फिल्म के कई सारे सींस हॉलीवुड फिल्मों की कॉपी बताए जा रहे हैं.
फिल्म में दिखाई गई लंका Marvel फिल्म में दिखाए गए एसगार्ड की कॉपी है.
आदिपुरुष में काली पोशाक में एक राक्षस दिखाया गया है जो Harry Potter मूवी से कॉपी किया गया है.
फिल्म में रावण एक चमगादड़ के ऊपर बैठे नजर आ रहे हैं और यह सीन Game Of Thrones वेब सीरीज से चुराया गया है.
फिल्म में सुग्रीव का चेहरा हूबहू The Planet Of The Apes फिल्म के सीजर नाम के चिंपैंजी से मिलता जुलता है.
रावण की सेना के राक्षस हूबहू The Lord of The Rings के Orcs की तरह दिखाई दे रहे है
फिल्म में इंद्रजीत के तेज़ भागने वाले सीन को Marvel फिल्म के क्विकसिल्वर कैरेक्टर से कॉपी बताया जा रहा है.
फिल्म में हनुमान जी अशोक वाटिका में सीता माता को प्रणाम करते हैं लेकिन उनका प्रणाम करने का तरीका Attack of Titan से कॉपी बताया जा रहा है.
एंटरटेनमेंट से जुड़ी चटपटी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...