1. 'शाहरुख खान' की फिल्म 'चक दे इंडिया' से फेमस हुई चित्राशी रावत शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

2. उन्होंने 11 साल तक अपने ब्वॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवानानी को डेट किया.

3. वह देहरादून में कोर्ट मैरिज करना चाहती थीं लेकिन परिवार ने धूम-धाम से शादी करने की बात कही.

4. चित्राशी रावत और ध्रुवादित्य भगवानानी की शादी 4 फरवरी को बिलासपुर में होगी.

5. चित्राशी रावत ध्रुवादित्य भगवानानी एक फिल्म के सेट पर मिले थे. दोनों को पहली नजर में प्यार हुआ.

6. चित्राशी रावत ने ‘फैशन’, ‘लक’, ‘तेरे नाल लव हो गया,’ और ‘प्रेम मायी’ में काम किया है.