हंगामा है क्यों बरपा थोड़ी सी जो पी ली है, डाका तो नहीं डाला चोरी तो नहीं की है"!
आह जो दिल से निकाली जाएगी, क्या समझते हो कि ख़ाली जाएगी!
बस जान गया मैं तिरी पहचान यही है, तू दिल में तो आता है समझ में नहीं आता!
इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बेहद, अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता!
दुनिया में हूं दुनिया का तलबगार नहीं हूं, बाज़ार से गुज़रा हूं ख़रीदार नहीं हूं!
तुम बीवियों को मेम बनाते हो आजकल क्या ग़म जो हम ने मेम को बीवी बना लिया?
सीने से लगाएं तुम्हें अरमान यही है, जीने का मज़ा है तो मिरी जान यही है!
तिरी ज़ुल्फ़ों में दिल उलझा हुआ है, बला के पेच में आया हुआ है!