Alef Flying Car में मिलेगी 300 किमी से ज्यादा रेंज 

BY Himanshu tiwari

दुनिया की पहली फ्लाइंग कार Alef Model A को अमेरिका में स्पेशल मंजूरी मिल गई है. 

सैन फ्रांसिस्को बेस्ड Alef Aeronautics ने इस मॉडल ए फ्लाइंग कार को तैयार किया है. 

Alef फ्लाइंग कार की बुकिंग पिछले साल अक्टूबर में ही शुरू हो चुकी है.  

इस कार को सेलिब्रिटी डिजाइनर हीराश राजागी ने डिजाइन किया है. 

इस कार का डिजाइन रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक थीम पर आधारित है. 

इस कार में फ्लाइंग मोड एक्टिव होने पर कॉकपिट में एक या दो सीटें आगे की तरफ 90 डिग्री घूम जाती हैं. 

इसका ढांचा दो-पंखों वाले बायप्लेन की तरह है.  

इस फ्लाइंग कार में 8 इलेक्ट्रिक मोटर की पावर दी गई है.  

ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर 321.8 किमी की दौड़ लगा सकती है, वहीं 177 किमी तक उड़ान भर सकती है.  

इस कार की कीमत करीब 2.5 से 3 करोड़ रुपए तक हो सकती है ,

ऑटो से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें...

HINDI.THEVOCALNEWS.COM