बहुत जल्द आने वाला है Apple का क्रेडिट कार्ड 

By Arpit Omer

Apple की अब पेमेंट सेक्टर में एंट्री की तैयारी 

कार्ड स्ट्रक्चर को लेकर ऐपल ने RBI से की बात 

ऐपल के प्रोडक्ट और सर्विसेज लेने पर मिलेगा 3-5 फीसदी कैशबैक 

HDFC बैंक के साथ क्रेडिट कार्ड लाने का बन रहा प्लान  

Apple Card में लेन-देन करने पर मिलेगा रिवॉर्ड मनी 

इस पर 4.15 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है 

इसे यूपीआई से भी जोड़ा जा सकता है  

इस कार्ड की कोई एनुअल फीस नहीं है 

बिना ब्याज के किस्तों में खरीद सकेंगे iPhone 

Apple Pay लॉन्च करने के लिए NPCI के साथ हो रही है चर्चा 

टेक से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें...

HINDI.THEVOCALNEWS.COM