बेहद स्टाइलिश है नई Tata Safari Facelift 2023
Tata Safari Facelift: नए डिजाइन के साथ बेहद जबरदस्त है नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट, जानें कीमत
Saurav Raj
Wed, 18 Oct 2023
Tata Safari Facelift को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है.
इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.
इसे 25 हजार रुपए की टोकन मनी देकर कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं.
इसमें कॉस्मिक गोल्ड, गैलेक्टिक सैफायर, लूनर स्लेट, ओबेरॉन ब्लैक जैसे कई कलर्स हैं.
इसमें वायरलेस चार्जर, पावर्ड फ्रंट सीटें, 360-डिग्री सराउंड कैमरा जैसे फीचर्स हैं.
साथ ही इसमें एडीएएस सुइट और एक पैनोरमिक सनरूफ भी है.
इसमें 2.0-लीटर क्रियोटेक डीजल इंजन उपलब्ध कराया है.
ये इंजन 168 बीएचपी की पॉवर और 350 एनएम का टॉर्क पैदा करता है.
इसे 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट के साथ कनेक्ट किया है.
इसकी एक्सशोरूम कीमत 16.19 लाख है, वहीं टॉप मॉडल की कीमत 20.69 लाख है.