1. बी चंद्रकला उत्तर प्रदेश की आईएएस ऑफिसर हैं. आपको बता दें कि बी चंद्रकला दिखने में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं  हैं.

2. आईएएस ऑफिसर बी चंद्रकला का जन्म आंध्र प्रदेश में  27 सितंबर 1979 में हुआ था.

3. बी चंद्रकला के हस्बैंड का नाम ए रामुलु  है उनकी प्यारी सी बच्ची भी है जिसका नाम है कीर्ति चंद्रा.

4. बी चंद्रकला को इंडियन गवर्नमेंट की तरफ से 91400 रुपए सैलरी हर महीने दी जाती है.

5. आईएएस ऑफिसर के पास 10 लाख का प्लॉट रंगारेड्डी मैं और 45 लाख का प्लाट अन्नपूर्णा नगर आंध्र प्रदेश में है.

6. बात करें आईएएस ऑफिसर की नेटवर्क की तो उनकी नेटवर्क 1 करोड़ के आसपास है.

7. बी चंद्रकला पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था जब उनकी कुल संपत्ति 10 लाख से बढ़कर 1 करोड़ हो गई थी.

बुलंदशहर में डीएम के रूप में सेवा करते हुए एक युवक को उनके साथ सेल्फी लेने के लिए सलाखों के पीछे डालने का विवाद सामने आया था.