पुराने ताले के अद्भुत फायदे

कई परेशानियों से बचाता हैं पुराना लोहे का ताला –

पुराना ताला रक्षक का काम करता है।

भगवान शनिदेव की महादशा को कम करता है।

शनिवार के दिन ताला नहीं खरीदना चाहिए।

जंग लगा हुआ ताला अशुभ होता है।

पुराने ताले को मंदिर में जाकर टांग देना चाहिए।

तकिए के नीचे लोहे का ताला रखकर सोने से बुरे सपने नहीं आते है।

पुराने ताले को देखकर निकलना अशुभ होता है।

पुराना ताला फेंकने से भगवान शनिदेव का कोप झेलना पड़ सकता है।