तकिए के नीचे मूंग दाल रखकर सोने के फायदे
जानें जीवन की कई समस्याएं होगी दूर –
Tanya Pundir
Fri, 05 Jan 2024
मंगलवार के दिन हरे रंग के कपड़े में साबूत मूंग दाल को बांध लें।
उसके बाद रात को सोने से पहले तकिए के नीचे रखकर सो जाएं।
अगले दिन सुबह उठकर कपड़े में बांधी दाल को किसी कुंवारी कन्या को दान कर दें।
वरना मंदिर में जाकर दुर्गा मां के चरणों में रख आएं।
जीवन से नकरात्मकता दूर होती है।
बुध का बुरा प्रभाव दूर होता है।
जीवन में तरक्की होती है।
पति-पत्नी के बीच रिश्ता और मजबूत होता है।
जीवन में खुशहाली आती है।