में यहां से लें बेस्ट चिकनकारी सूट 

By alok mishra

चिकनकारी का जब नाम आता है तो एक ही शहर ध्यान में आता है और वह है लखनऊ. 

यहां पर चिकनकारी काफी पुराने समय से लोगों से जुड़ी हुई है. 

लखनऊ  के चौक कुंदन मार्केट के चिकनकारी कपड़े पूरे देश में भेजे जाते हैं. 

इस मार्केट में चिकनकारी के सूट की कीमत 250 रुपए से शुरू होती है. 

यहां पर आपको होलसेल रेट में चिकनकारी के सूट मिल जाएंगे. 

चिकनकारी के कपड़े काफी महंगे दाम में मिलते हैं लेकिन यहां पर आपको काफी सस्ते मिल जाएंगे. 

अगर आप व्यापार के लिए होलसेल में चिकनकारी के कपड़ों को खरीदना चाहते हैं. 

तो एक बार आप लखनऊ के कुंदन मार्केट, गोटा बाजार, चौक जरूर जाएं. 

यहां की क्वालिटी और सस्ते दाम आपके व्यापार के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.  

यहां पहुंचने के लिए आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो या कैब बुक कर सकते हैं. 

लाइफस्टाइल  से जुड़ी चटपटी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Click here