जयपुर की सबसे बेस्ट मार्केट
शॉपिंग करना सबको बहुत ही पसंद होता है.
जयपुर के एमआई रोड पर बापू बाजार कपड़ों के लिए काफी फेमस है.
इस बाजार में महिलाओं के लिए काफी चीजें मिल जाएंगी.
यहां पर आपको जूतियां, बैग, ज्वैलरी, राजस्थानी ओढ़नी मिल जाएगी.
महिलाओं के लिए बानी साड़ियां, डाई साड़ियां, लहरिया, गोटेदार ओढ़नी आदि उपलब्ध हैं.
यहां पर आपको दुपट्टों और जयपुरी साड़ियों की काफी वैरायटी मिल जाएगी.
इस बाजार में आपको राजस्थान की फेमस चुनरिया और ओढ़नी भी मिल जाएंगी.
इस बाजार के खुलने का समय सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक है.
जो भी जयपुर घूमने आता हैं वह यहां से शॉपिंग जरूर करते हैं.
लाइफस्टाइल से जुड़ी चटपटी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...