BMW M 1000 RR में है 999 सीसी इंजन 

BY Himanshu tiwari

BMW M 1000 RR को कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. 

ये बाइक S 1000 RR का ट्रैक पर फोकस करने वाला वर्जन है. 

बाइक में 999 सीसी का चार-सिलेंडर इंजन है जो 209 बीएचपी का पॉवर जनरेट करता है. 

इसके साथ ही इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है 

इस बाइक में 306 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है.  

ये बाइक महज 3.1 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है. 

इस बाइक में लॉन्च कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं.  

साथ ही इसमें 6.5-इंच टीएफटी स्क्रीन, एलईडी लाइटिंग, हीटेड ग्रिप्स, क्रूज कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है.  

BMW M 1000 RR की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 49 लाख रुपए रखी है. 

वहीं कंपनी ने 55 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर इसका Competition वर्जन भी लॉन्च किया है. 

ऑटो से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें...

HINDI.THEVOCALNEWS.COM