BYD Seagull EV से उठा पर्दा
BYD ने शंघई मोटर शो में अपनी बहुप्रतिक्षित इलेक्ट्रिक कार सीगुल से पर्दा उठा दिया है.
इस कार में 405 किमी की रेंज दी गई है.
बीवाईडी सीगल कंपनी के ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर आधारित है
इसमें 55 किलोवाट का फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है
इसमें दो बैटरी पैक के विकल्पों दिए गए हैं. जिसमें एक 30 kWh और एक 38-kWh है
इन्हें 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने केवल 30 मिनट लगते हैं.
इंफोटेनमेंट स्क्रीन, फ्लैट बॉटम के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक वायरलेस चार्जिंग पैड दिया गया है
कंपनी ने इसकी कीमत 9.35 लाख रुपए रखी है.
भारत में इसके लॉन्च किए जाने पर अभी विचार चल रहा है.
देश में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Tata Tiago EV से होगा.
ऑटो से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें...