आज 11 फरवरी यानी प्रोमिस डे है. इस दिन अपने पार्टनर को वादों पर लिखी शायरी भेज सकते हैं.

आदतन तुम ने कर दिए वादे आदतन हम ने ए'तिबार किया 

हम को उन से वफ़ा की है उम्मीद जो नहीं जानते वफ़ा क्या है

तेरे वादे को कभी झूट नहीं समझूँगा आज की रात भी दरवाज़ा खुला रक्खूँगा 

मैं उस के वादे का अब भी यक़ीन करता हूँ हज़ार बार जिसे आज़मा लिया मैं ने

उम्मीद तो बंध जाती तस्कीन तो हो जाती वा'दा न वफ़ा करते वा'दा तो किया होता 

और कुछ देर सितारो ठहरो उस का व'अदा है ज़रूर आएगा