नोएडा के इस मार्केट में मिलेंगे सबसे सस्ते कपड़े 

By alok mishra

कपड़ों का शौकीन हर कोई होता है और लोक सस्ते दामों में अच्छे कपड़े खरीदना चाहते हैं.  

अगर आप भी कपड़ों के शौकीन हैं तो नोएडा सेक्टर 71 में लगने वाली यह मार्केट आपके लिए बेस्ट है. 

यहां पर दिल्ली के लाजपत नगर और सरोजिनी नगर से भी सस्ते दामों में कपड़े मिलते हैं.  

लड़कियों के लिए इस मार्केट में 100 रुपए तक टॉप मिल जाते हैं. 

यह मार्केट नोएडा सेक्टर 71 में शनिवार को हर शाम लगती है.  

लड़कियों के लिए यहां पर अलग-अलग वैरायटी के कपड़े मिल जाएंगे.  

यह मार्केट शाम के 5:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक लगती है.  

यहां पर काफी कम दामों में अच्छी क्वालिटी के कपड़े मिल जाते हैं. 

इस जगह पर पहुंचने के लिए आपको सेक्टर 61, 52 या फिर सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन आना होगा. 

लाइफस्टाइल  से जुड़ी चटपटी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Click here