क्या होती है मेस (Mace) और किस टीम को कब दी जाती है.
1 - मेस एक गदा की तरह होती है. जिसमें स्टंप की तरह दिखने वाला लंबा हैंडल होता है और इसके चारों ओर चांदी के छल्ले लगे हुए होते हैं. मेस के सबसे उपरी हिस्सा पर सोने की बड़े आकार की गेंद लगी होती है.
2 - आईसीसी ने पहली बार 2003 में मेस की शुरूआत की थी जिसके बाद से मेस हर साल टेस्ट रैंकिंग में पुरुषों की नंबर 1 टीम को दी जाती है. मेस को थॉमस लिटे के लंदन के सिल्वर वर्कशॉप हाथ से तैयार कर बनाया है.
3 - अप्रैल 2003 से लेकर अप्रैल 2009 तक ऑस्ट्रेलिया
4 - अप्रैल 2010 से लेकर 2011 तक भारत
5 - अप्रैल 2012 में इंग्लैंड
6 - अप्रैल 2013 से लेकर अप्रैल 2015 तक दक्षिण अफ्रीका
7 - अप्रैल 2016 में ऑस्ट्रेलिया
8 - अप्रैल 2017 से लेकर अप्रैल 2019 तक भारत
9 - जून 2021 न्यूज़ीलैंड
10 - जून 2023 ऑस्ट्रेलिया*
Sport से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें...