इन खिलाड़ियों का विवादों के चलते करियर उम्र से पहले हुआ खत्म 

By Ashik kumar 

1 - अंबाती रायडू 

अंबाती रायडू ने 2019 में अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. वर्ल्ड कप 2019 की टीम में नहीं चुना इसकी वजह रही.

उन्होंने 55 वनडे मैच में 3 शतक और 10 अर्धशतक के साथ 1694 रन बनाए. इसके साथ ही 6 टी20 मैचों में उनके नाम 42 रन दर्ज हैं. 

2 – गौतम गंभीर 

गौतम गंभीर ने 2011 में भारत के विश्व कप जीतने के अहम योगदान दिया. इसके बाद उन्होंने आखिरी वनडे 2013 में धर्मशाला में खेला. धोनी से खराब संबंधों को उनके टीम से बाहर होने की वजह माना जात है. 

उन्होंने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच में 4154, 147 वनडे में 5238 और 37 टी 20 मैचों में 932 रन बनाए है. उनके नाम तीनों फॉर्मेट में 20 शतक और 63 अर्धशतक हैं. 

3 – एंड्रयू साइमंड्स 

एंड्रयू साइमंड्स विवादों के चलते समय से पहले ही क्रिकेट खेलना छोड़ गए. उन्हें मंकीगेट स्कैंडल और अपने ही साथियों में के साथ झगडे में शामिल होता हुआ पाया गया. टीम मीटिंग के छोड़ एक बार वो मछली पकड़ने चले गए.  

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट में 1462 और 198 वनडे में 5088 रन बनाए. उनके नाम 8 शतक और 40 अर्धशतक भी दर्ज हैं. वो अब इस दुनियां में नहीं रहे कार एक्सीटेंड में उनकी मौत हो गई.  

4 – केविन पीटरसन 

इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन के कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस और कोच एंडी फ्लावर के साथ संबंध अच्छा ना होना उनके करियर खत्म होने की वजह बनी.  

पीटरसन ने 104 टेस्ट मैच में 8181 रन 23 शतक और 35 अर्धशतक के साथ बनाए. इसके अलावा 136 वनडे में 4440 रन दर्ज है जहां उन्होंने 9 शतक और 35 अर्धशतक बनाए हैं. 

Sport से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें...  

HINDI.THEVOCALNEWS.COM