बासी रोटी भी बनेगी लजीज जायका

बासी रोटी से 10 मिनट में बनाएं सुपर टेस्टी स्नैक, फॉलो करें ये आसान रेसिपी

रोटी भारत का ट्रेडिशनल डाइट है

हर भारतीय के थाली में रोटी जरूर होता है

बासी रोटी को फेंकने की बजाय सुपर टेस्टी स्नैक बना सकते हैं

सबसे पहले रोटी को कैची की मदद से पतला-पतला और लंबा काट लें

फिर एक पैन में तेल गर्म करें और कटी हुई रोटी को तल लें

इसे तलने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा

फिर एक पैन लें और उसमें 4 चम्मच तेल डालें

फिर प्याज को डालकर हल्का भूने

कटी हुई सारी सब्जियों को डालकर हल्का पकाएं

जब सब्जियों का मिश्रण हल्का पक जाए तो उसमें टमाटर डालें

जब यह हल्का सॉफ्ट हो जाए तो रोटी उस में डालकर टॉश करें

फिर चिली सोया सॉस ,टमैटो कैचप और स्वादानुसार नमक मिलाएं

काली मिर्च डालकर इसे हल्का भूनें

इसके बाद कटी हुई धनिया डालकर गैस से उतार लें

सब्जियों से भरपूर आपका स्नैक तैयार हो गया

खाने में यह काफी टेस्टी होता है