अग्रेशिव लुक के साथ युवाओँ को पसंद आती है Ducati Diavel V4  

BY Himanshu tiwari

Ducati Diavel V4 को कंपनी ने हालही में भारत में लॉन्च किया है. 

इस बाइक की डिलीवरी नई दिल्ली से लेकर चेन्नई के सभी डुकाटी स्टोर्स पर तुरंत शुरू कर दी जाएगी.  

इस बाइक का ब्रांड एम्बैसेडर कंपनी ने बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह को बनाया है. 

इस बाइक को 2 रंगों में उतारा है जो हैं डुकाटी रेड और थ्रिलिंग ब्लैक. 

इसमें 5 इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले, मल्टीमीडिया सिस्टम, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, राइडिंग मोड हैं. 

इसके साथ ही इसमें पावर मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एलईडी लाइटिंग, डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स भी हैं. 

बाइक में 1,158 सीसी का वी4 ग्रांटुरिस्मो इंजन उपलब्ध कराया है.  

ये इंजन 10,750 आरपीएम पर 165 बीएचपी की मैक्स पावर और 7,500 आरपीएम पर 126 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. 

बाइक के फ्रंट में डबल 330 मिमी तो रियर में 265 मिमी डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. 

इस नई बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 25.91 लाख रुपए रखी है. 

ऑटो से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें...

HINDI.THEVOCALNEWS.COM