Hina Khan के 10 बेस्ट ऑउटफिट
एक्ट्रेस का एथिनिक लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है.
हिना ने पिंक कलर की डिज़ाइनर सूट पहनी है.
कानों में हैवी झुमका के साथ वाइट कलर की सूट पहनी है.
ब्लू कलर की अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
हिना येलो खफ्तानी में बेहद सूंदर लग रही हैं.
ब्लैक डीप नैक ब्लाउज़ के साथ लेहंगा पहना है.
वह येलो ओरंगज़ा साड़ी में बबाल लग रही हैं.
ब्लू फ्लोरल शरारा में बहुत सूंदर लग रही हैं.
हैवी दुपट्टा के साथ ग्रीन कलर की सूट पहनी है.
हिना ने रेडी टू वियर साड़ी में काफी एलिगेंट लग रही हैं.
एंटरटेनमेंट से जुड़ी चटपटी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...