1. और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के
2. और क्या देखने को बाक़ी है आप से दिल लगा के देख लिया
3. दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है
4. आए तो यूँ कि जैसे हमेशा थे मेहरबान भूले तो यूँ कि गोया कभी आश्ना न थे
5. कब ठहरेगा दर्द ऐ दिल कब रात बसर होगी सुनते थे वो आएँगे सुनते थे सहर होगी
6. सनी लियोनी ने पोर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखा है. वह काफी अच्छा कर रही हैं.