ऋतिक रोशन को भी पसंद हैं इस दुकान के छोले-भटूरे
अगर आप दिल्ली आए और छोले-भटूरे नहीं खाए तो फिर क्या खाया.
दिल्ली में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्ट्रीट फूड छोले-भटूरे है.
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन भी दिल्ली की एक दुकान के छोले-भटूरे बेहद पसंद करते हैं.
दिल्ली में स्थित इस दुकान का नाम है 'नन्द दी हट्टी'.
इस दुकान पर हर फूड आइटम देसी घी में बनाया जाता है.
इस दुकान में बनने वाले अचार में भी देसी घी का मिश्रण डाला जाता है.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन साल में एक बार यहां के छोले-भटूरे जरूर खाते हैं.
इस दुकान पर आने के लिए आपको ब्लू लाइन मेट्रो से आर.के आश्रम मार्ग स्टेशन पर उतरना होगा.
'नन्द दी हट्टी' में आपको 120 रुपए में 2 भटूरे और लजीज छोले मिल जाएंगे.
इस दुकान के खुलने का समय सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक है.
लाइफस्टाइल से जुड़ी चटपटी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...