ऋषिकेश का सबसे स्वादिष्ट और शाकाहारी भोजन 

By alok mishra

उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश अपने मंदिरों और घाटों के लिए जाना जाता है. 

हर साल यहां पर हजारों और लाखों की तादाद में लोग आते हैं.  

ऋषिकेश में एक दुकान अपने शुद्ध शाकाहारी और स्वादिष्ट भोजन के लिए प्रसिद्ध है 

इस दुकान पर मात्र  25 रुपए में स्वादिष्ट सब्जी पूरी मिल जाती है. 

ऋषिकेश से थोड़ी ही दूर पर गीता भवन मिष्ठान भंडार नाम की दुकान है. 

यहां पर जो भी खाना बनता है उसमें लहसुन प्याज नहीं डाला जाता.  

यह दुकान रोजाना सुबह 8 बजे से शाम के 8.30 बजे तक खुलती है. 

यहां पर आप बेहद कम दाम में पेट भर स्वादिष्ट खाना खा सकते हैं. 

इतने कम दामों में शायद ही किसी दुकान पर इतना स्वादिष्ट खाना मिलता होगा. 

जब भी लोग ऋषिकेश जाते हैं तो यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हैं. 

लाइफस्टाइल  से जुड़ी चटपटी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Click here