यह फल दूर करेगा दिल की बीमारियां 

By alok mishra

इन दिनों अलवर मंडी में पंजाब से एक फल आ रहा है.  

इस फल का नाम है सरदा और यह खाने में खरबूजे की तरह होता है. 

फल विक्रेताओं के हिसाब से इसमें 5 व 6 लेयर वाला सरदा की वैरायटी होती है. 

यह फल खाने में बेहद ही मीठा होता है. 

इस फल में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है.  

यह फल मनुष्य के दिल के लिए बेहद फायदेमंद होता है. 

इस फल के सेवन से मनुष्य के दिल की गति सामान्य बनी रहती है.  

यह फल खाने से दिल की बीमारियों का खतरा होने की संभावना कम हो जाती है. 

ह फल आंखों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. 

ह फल पेट की समस्याओं के लिए भी बेहद लाभदायक  

इस फल की कीमत 100 रुपए है और यह 15 दिन तक खराब नहीं होता. 

लाइफस्टाइल  से जुड़ी चटपटी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Click here