सेहत के लिए फायदेमंद है गाजर का हलवा
Gajar Ka Halwa: इस तरह गाजर का हलवा बनाएं, लोग याद रखेंगे स्वाद, नोट करें रेसिपी
Saurav Raj
Wed, 11 Oct 2023
गाजर का हलवा बनाने का तरीका
गाजर को धोकर अच्छे से साफ करके घिस लें
कड़ाही या पैन गैस पर चढ़ाएं और घी डालकर गर्म करें
घी गर्म हो जाने पर गाजर डालकर भूनें
2-3 मिनट बाद गाजर में दूध डाल दें और चलाते रहें
दूध डालने के बाद गाजर को करीब 25-30 तक पकने दें
गाजर जब अच्छे से पक जाए तो उसमें मावा डाल दें
अब सभी को एक साथ अच्छे से मिक्स कर लें
अब इस हलवे में चीनी मिलाएं
चीनी को अच्छे से मेल्ट होने दें
हलवा चिपचिपा सा हो जाए तो समझिए कि ये तैयार है
हलवे में ड्राईफ्रूट्स डाल दें
इसी समय इलायची पाउडर भी डाल दें
आप इस हलवे को ठंडा करके सर्व करें