हाथ न धोने से हो सकते हैं गंभीर बीमारी के शिकार
Global Handwashing Day 2023: जानें कौन-कौन सी बीमारियों का रहता हैं खतरा –
Tanya Pundir
Sun, 15 Oct 2023
'ग्लोबल हैंड वाशिंग डे' हर साल 15 अक्टूबर को मनाया जाता है।
पहला 'ग्लोबल हैंडवाशिंग डे' 2008 में आयोजित किया गया था।
इसका उद्देश्य हाथों को स्वच्छ रखकर विभिन्न प्रकार के संक्रमण से बचना है।
हाथ न धोने पर हो सकता है गले में संक्रमण
हाथ न धोने पर हो सकता है त्वचा में संक्रमण
हाथ न धोने पर हो सकता है फूड प्वॉइजनिंग का खतरा
हाथ न धोने पर हो सकता है डायरिया या दस्त का खतरा
हाथ न धोने पर हो सकता है आंखों में इंफेक्शन
हाथ न धोने पर हो सकता है निमोनिया
हाथ न धोने पर हो सकता है थ्रोट इंफेक्शन का खतरा