इन बीमारियों की वजह से फेल होती है किडनी
देश में गुर्दा फेल होने की समस्या लगातार बढ़ रही है.
इन बीमारियों की वजह से फेल होती है किडनी.
भारत में किडनी फेल होने का सबसे मुख्य व पुराना कारण मधुमेह हैं.
अगर ब्लडशूगर को नियंत्रित किया जाए, तो किडनी को हानि पहुंचाने से रोकने का निदान है, इसलिए ब्लड शूगर का टेस्ट जरूर करवाएं
अगर रक्तचाप को नियंत्रण में रखा जाए तो किडनी फेल होने से बच सकती है.
कम से कम वर्ष में एक बार रक्तचाप अवश्य चेक करवा लेना चाहिए.
कई बार गुर्दे के खराब होने से यूरीन में प्रोटीन इकट्ठी हो जाती है जिससे शरीर में सूजन आ जाती है.
नियमित रूप से पेशाब के समस्या का पता लगाया जा सकता है.
अक्सर दर्दनिवारक औषधियां भी किडनी के क्षतिग्रस्त होने का कारण बनती है.
पथरी का पता लगाने हेतु गुर्दे का अल्ट्रासाउंड व पेट का एक्सरे करवाना चाहिए
लाइफस्टाइल से जुड़ी चटपटी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...