गृहप्रवेश, मुंडन और नामकरण संस्कार के लिए निर्धारित हैं ये दिन, ध्यान रखें तिथियां
हिंदू धर्म एक ऐसा धर्म है, जिसमें समस्त शुभ कार्य विशेष मुहूर्त तथा तिथि आदि के अनुसार किए जाते हैं.
शुभ कार्यों के लिए विशेष मुहूर्त इसीलिए देखा जाता है ताकि कार्य बिना किसी अड़चन के पूरे हो जाते हैं.
यदि आप अपने नए घर में प्रवेश करना चाहते हैं तो सही मुहूर्त और तिथि का विशेष ध्यान रखें.
रविवार, मंगलवार और शनिवार का दिन गृह प्रवेश के लिए शुभ नहीं माना जाता है.
गृह प्रवेश के लिए पूर्णिमा और अमावस्या तिथि को वर्जित माना गया है.
आषाढ़, सावन, भाद्रपद, अश्विन और पौष माह में भी गृह प्रवेश को अशुभ तथा वर्जित माना गया है.
ज्योतिष शास्त्र में ग्रह प्रवेश के लिए मानी गई शुभ माह माघ, फाल्गुन, वैशाख और ज्येष्ठ माह है.
किसी भी माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, दसवीं, एकादशी, द्वादशी और त्रयोदशी तिथियों को गृह प्रवेश कर सकते हैं.
डोंट मिस!