चावल में कीड़े लगने से कैसे बचाएं?

जानें चावल को कीड़ों से बचाने का घरेलू इलाज –

चावल के कंटेनर में कुछ सूखी साबुत लाल मिर्च रख सकते है।

चावल के कंटेनर में तेज पत्ते रख सकते है।

चावल के कंटेनर में नीम के पत्ते रख सकते है।

चावल के कंटेनर में लौंग रख सकते है।

चावल के कंटेनर में बोरिक एसिड़ पाउडर को सूती कपड़े में बांधकर रख सकते है।

चावल के कंटेनर में लहसुन की कलियों को रख सकते है।

चावल के कंटेनर में माचिस की डिब्बी रख सकते है।

हल्दी की 3 से 4 बड़ी गांठें रख सकते है।

चावल के कंटेनर में साबुत नमक रख सकते है।

चावल के कंटेनर में अदरक रख सकते है।

चावल के कंटेनर को धूप में रखें।